@जैमाल मैडा - जसवन्त डामोर बने जिला अध्यक्ष
झाबुआ - प्रान्ताध्यक्ष परमानन्द डहेरिया एवं प्रान्तीय उपाध्यक्ष मनिष पंवार की अनुशंसा पर झाबुआ शिक्षक जिला संयोजक जसवन्त डामोर को झाबुआ जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।वही श्री डामोर की नियुक्ति पर जिले के एवं अन्य जिलों के कर्मचारी पदाधिकारियों, पत्रकार व,शिक्षको ,समाजसेवी, एवं कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओ द्वारा बधाईया दी गई है।वही श्री डामोर ने जिला अध्यक्ष बनने के उपलक्ष्य में सभी बधाई कर्ता कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद दीया।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें