Bottom Article Ad

बकरियां चरा रहे 14 वर्षीय बच्चे की पेड के पत्ते तोड़ने के दौरान लगा करंट हुई घटना स्थल पर ही मौत - jhabua news


@झाबुआ पेटलावद से जैमाल मैडा के साथ पवन सिसोदीया की रिपोर्ट - बकरियां चरा रहे 14 वर्षीय बच्चे की पेड के पत्ते तोड़ने के दौरान लगा करंट हुई घटना स्थल पर ही मौत । 


 झाबुआ जिले के अंतर्गत आने थांदला रोड के पास ग्राम पंचायत सजेली सुरजी मोगजी साथ मे आज बकरीयो को चराने गए एक बालक को अचानक करंट लगने से मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक का नाम अश्विन पिता पप्पू निनामा है। बालक बकरी चराने के लिए पेड़ के ऊपर चढा था और उस पेड के उपर से बिजली के तार जा रहे थे जिसकी चपेट में आने से उसे करंट लग गया और वह पेड से नीचे गिर गया वही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची मौके पर मौके व पंचनामा बनाकर मर्ग कायम कर लीया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ