बामनिया के नारेला रोड़ निवासी दीपक पटेल के घर के ऊपरी भाग में तीन दिन पहले आग लग गई थी, जिसे फायर ब्रिगेड की सहायता से बुझाया गया था, प्राप्त जानकारी अनुसार घर का ही मुखिया दीपक पटेल की अचानक मृत्यु हो गई ।आज रात लगभग 8 बजे दीपक पटेल घर के बाहर आस-पास वालो से बात कर रहे थे तभी अचानक चक्कर आने से गिर गए और उनकी घटना स्थल पर ही हुई मौत । जैसे ही उनकी मौत की खबर क्षेत्र व परीजनो को मिली शोक की लहर फैल गई। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे ही थे। उनके माता-पिता ओर भाई बाहर है। उनको लॉकडाउन के चलते अंतिम यात्रा में पहुँच पाना मुश्किल है । अंतिम संस्कार आज बामनिया के मुक्ति धाम पर किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें