Bottom Article Ad

धार - आबकारी विभाग ने 2,11,000 रुपए की हाथ भट्टी मदिरा कि जप्त ।


@प्रताप भूरिया -   धार - आबकारी विभाग ने 2,11,000 रुपए की हाथ भट्टी मदिरा कि जप्त  । 
कलेक्टर श्रीकांत बनोट के साथ सहायक आबकारी आयुक्त नागेश्वर सोनकेश्री के मार्ग दर्शन में धार जिले के वृंत में मिली सूचना के मुताबिक कारवाही के तहत ग्राम सुरजपुरा में 4100 किलोग्राम महुआ के सैंपल को लेकर तुरत नश्ट कर दिया आपको बता दे कि यहां पर करीबन 60 लीटर हाथ भट्टी मदिरा पाई गई जिसको आबकारी विभाग द्वारा जप्त कर लिया । इस मदिरा का मूल्य लगभग 2,11,000 के करीब बताया जा रहा है । मधयप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत आठ प्रकरण दर्ज किए ।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ