@जेमाल मेडा की रिपोर्ट -
रतलाम/झाबुआ। जिले में टिड्डियों जैसे जानवरों का हुआ आगमन । जिसको लेकर उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग रतलाम द्वारा बताया कि राजस्थान से मध्यप्रदेश में भी इन टिड्डियों का आगमन हो चुका है । नीमच एवं मंदसौर जिले में आए टिड्डीयो के आतंक विडियो भी हुआ वायरल यह टिड्डियां हरी पत्तियों को पल में ही खा जाते है एवं यह बहुत अधिक मात्रा में एक साथ आती हैं । यह टिड्डियां दिन में उड़ती है और रात में कहाँ तहा बैठ जाती है और किसी भी प्रकार की हरी फसल व घास को पुरी तरह से खा जाती है । रतलाम जिले के किसानों से अनुरोध किया है, कि टिड्डियां झुंड में एक साथ अपने खेतों में बैठते हुए शाम को दिखे तो रात में ही कल्टीवेटर खेत में चला दे तथा कल्टीवेटर के पीछे खंबा , लोहे का पाइप या ऐसी कोई वस्तु बांध के चलाएं जिससे पीछे की जमीन वापस समतल हो जाए तथा टिड्डियां उसमें दबने से मर जाए एवं कर्कश ध्वनी जैसे टीन के कनस्तर , डब्बा आदि को बजाकर ध्वनी प्रसारित करते रहे।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें