@प्रताप भूरिया - अभी-अभी झाबुआ के चर्च फलिये में अस्पताल के सामने एक विद्युत कर्मचारी के पोल से गिरने की वजह से मौत हो गई,
बताया जा रहा है कि चर्च फलिया में विद्युत कर्मचारी राजेंद्र हाड़ा बिजली पोल पर कार्य कर रहे थे इस दौरान उन्हें करंट लगा और वह जमीन पर आ गिरे जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई थी बिजली विभाग की इस लापरवाही से एक लाइनमैन कि मौत हो गई । आप को बता दे कि जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया मगर उन्हें उपचार करने की कोशिश की गई किन्तु चोट ज्यादा गंभीर होने के कारण उन्होंने वहीं अपना दम तोड़ दिया । बिजली विभाग के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से निर्वाह नहीं कर रहे जिसके चलते आज इतना बढ़ा हादसा हुए ।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें