Bottom Article Ad

आजमाननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम तहसीलदार साहब को ज्ञापन दिया गया - jhabua alert news

रमेश चौहान, धार । आज सुबह 11:05 बजे बोर्ड परीक्षा 2020 के आधार पर दिनांक 27 दिसम्बर एवं 28 दिसम्बर 2020 में 40% या कम परीक्षा परिणाम के आधार पर हायर सेकेंड्री/हाई स्कूल एवं कैचमेंट एरिया के मिडिल स्कूल के शिक्षकों की कराई जाने वाली दक्षता आंकलन परीक्षा आदेश को निरस्त हेतु TWTA ब्लॉक शाखा डही द्वारा तहसीलदार सर डही के समक्ष ब्लॉक अध्यक्ष सरुपचंद मालवीय द्वारा वाचन कर प्रांतीय स.सचिव अरुण कुशवाह व शिक्षकों की उपस्थिति में माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम तहसीलदार साहब को ज्ञापन दिया गया।

सम्बन्धित खबरे - 
इस अवसर पर राजेंद्र पंवार, दिलीप राणे, सुरपाल खरते,सुरतसिंह सोलंकी, राकेश सोलंकी, मदन खरते, दिलीप गोहिल, सुबान भिड़े, दीनबंधु चौहान, आर.एस.सिसौदिया  शोभाराम जमरा,वेरला जामोद, अमरसिंह कन्नौज आदि शिक्षक उपस्थित थे।

Job - 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ