झकनावदा ( योगेश लोहार ) - झकनावदा चौधरी कांप्लेक्स में हुआ संकल्प अकादमी का विधिवत रूप से शुभारंभ। संकल्प अकादमी का विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र राठौड़, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग प्रतिनिधि प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमट (जैन), एफसी माली के द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर धूप दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। लखन चारण ने बताया कि कक्षा 12वीं पास विद्यार्थी अब झकनावदा में ही कर सकेंगे सरकारी नौकरी की तैयारी। हमारे द्वारा स्पेशल बैच शुरू की गई है जिसमे हमारे द्वारा एमपी पोलीस, पटवारी ,संविदा वर्ग 1, 2, 3, रेलवे ,हाई कोर्ट, एसएससी ,बैंक ,आर्मी और समस्त 1uc परीक्षा के लिए सर्वोत्तम कोचिंग क्लास हमारे द्वारा खोला गया है। इस पर लखन चारण द्वारा समस्त विद्यार्थियों से अपील की है कि, आप सभी मुंह पर मास्क लगाकर आए एवं साथ ही बताएं कि हमारे द्वारा एक बड़े हाल में बच्चों को पढ़ाया जाएगा जिसमें सभी को सोशल डिस्टेंस का पालन मुंह पर मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग करवाना अनिवार्य किया गया है। इस अवसर पर भानु प्रताप सिंह चावड़ा संजय व्यास,लक्ष्मण चौधरी, किसन चारण, राकेश लछेटा, जमनालाल चौधरी,नमन जेन, वंदना मचार आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें