Bottom Article Ad

कैथोलिक चर्च उन्नाई में ईसाई समाज ने मृत जनों को याद कर श्रद्धांजिल दी - jhabua alert

जेमाल मैडा पेटलावद -  ग्राम उन्नाई मे प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कैथोलिक ईसाई समाज द्वारा 2 नवम्बर को  दिवंगत जनों को याद कर  उनकी आत्माओं के लिए प्रार्थना  की गई व  उनकी कब्र पर मोमबत्ती व पुष्प मालाएं  चढ़ाकर श्रधांजलि दी। कैथोलिक चर्च के पल्ली  उपस्थित होकर प्रार्थना में भाग लिया व कब्र को आशीषित किया। इस अवसर पर उन्नाई चर्च पर पधारे ग्रामीणो द्वारा कोविड 19 महामारीक को देखते हुए मास्क का उपयोग कर कार्यक्रम को सफल किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ