जेमाल मैडा, पेटलावद - झाबुआ जिले के मेघनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत झाराडाबर में पुर्व सरपंच श्री पुनिया पटेल के घर के पास हिन्दू युवा जनजाति संगठन की बैठक रखी गई थी जिसमें आगामी दिनांक 10/11/2020/ को जनजाति गौरव दिवस वाहन रैली को लेकर बैठक मे हुई चर्चा वही कुछ वामपंथीयो द्वारा ग्रामीण लोगों को भ्रमित कर धर्मान्तरण करवा रहे है जैसी बातो पर रोक लगाने के लिए ठोस एवं सख्त निर्णय लिया गया साथ ही बैठक में उपस्थित हिन्दू युवा जनजाति संगठन के कार्यकर्ता ने ये संकल्प लिया की हमेशा सत्य व समाज हित को लेकर निडरता व तत्परता से कार्य करते रहेंगे ।बैठक में उपस्थित श्री कैलाश जी अमलियार ,कैलाश सेहलोत, रायमल पारगी ,अनिल गणावा ,विगेश गुंडिया ,दिलीप भूरिया ,दिनेश हांडा ,नरेश मुणिया, प्रकाश सेहलोत, रतन गणावा, दिलीप भुरिया, दिनेश भुरिया, कमलेश गणावा ,विक्रम गणावा, दिनेश गणावा,आदी कई हिन्दू युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें