Bottom Article Ad

थान्दला-मेघनगर :-हिंदू युवा जनजाती संगठन की समीक्षा बैठक हनुमान मंदिर पिपलखूटा मैं संपन्न हुई..

पेटलावद से जेमाल मैडा । मेघनगर मे भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती के अवसर पर जनजाति गौरव दिवस पर विशाल भव्य वाहन रेली निकाली गई थी जिसमे किस प्रकार की समस्या हुई,। क्या कुछ किसी प्रकार की वाहन रेली से किसी को दिखत तो नहीं हुई,सभी कार्यकर्ताओ  ने अपने अपने विचार रखे..बैठक में आगामी जितने भी कार्यक्रम होंगे उनको लेकर विशेष चर्चा हुई एवं जनजाति समाज जागरूकता अभियान को लेकर भी चर्चा हुई बैठक में हिंदू युवा जनजाति संगठन के प्रमुख कमल डामोर,अकलेश रावत,रामचंद्र  कटारा, केलाश सेहलोत,राजेश  निनामा, रायमल पारगी, कैलाश निनामा,गणेश ,सुनील , नरेश ,आशीष ,नवल, आदि कई हिंदू युवा जनजाति संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे.!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ