पेटलावद से जेमाल मैडा की रिपोर्ट - भगवान बिरसा मुण्डा जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रुप मे १५ नवंबर को मनाने हेतु उपखण्ड खवासा मे स्थानीय श्री गोपाल मंदिर पर आगामी ग्राम स्तरीय कार्यक्रमो को लेकर बैठक सम्पन्न हुई
बैठक को श्री राजु जी गरवाल , श्री रमेश जी बारिया ,श्री लालचंद जी पारगी द्वारा संबोधित किया गया
बैठक मे श्री तोलसिंह जी गणावा, श्री देवीसिंह जी देवदा जेरीपाडा ,श्री अनारसिंह जी डाबी रन्नी , श्री शंकर जी खराडी खवासा, श्री कचरु बा मैडा, श्री हिन्दुसिंहजी अमलीयार भामल ,श्री हवसिंह जी भूरिया मादलदा , श्री हरचंद जी भूरिया ईटानखेडा, श्री ईश्वर जी कटारा कुकडीपाडा,श्री रामचंद्र जी कटारा वडलीपाडा ,श्री बंटी जी पाटिदार , श्री संजय जी परमार आदी कई कार्यकर्ता रहे थे उपस्थित सभी की सहभागीता रही ।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें