Bottom Article Ad

आगामी 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा जयंती मनाई जाने को लेकर खवासा खंड में हुई बैठक - jhabua alert

पेटलावद से जेमाल मैडा की रिपोर्ट - भगवान बिरसा मुण्डा जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रुप मे १५ नवंबर को मनाने हेतु उपखण्ड खवासा  मे स्थानीय श्री गोपाल मंदिर पर आगामी ग्राम स्तरीय कार्यक्रमो को लेकर बैठक सम्पन्न हुई 
बैठक को श्री राजु जी गरवाल , श्री रमेश जी बारिया ,श्री लालचंद जी पारगी द्वारा संबोधित किया गया 
बैठक मे श्री तोलसिंह जी गणावा, श्री देवीसिंह जी देवदा जेरीपाडा ,श्री अनारसिंह जी डाबी रन्नी , श्री शंकर जी खराडी खवासा, श्री कचरु बा मैडा, श्री हिन्दुसिंहजी अमलीयार भामल ,श्री हवसिंह जी भूरिया मादलदा , श्री हरचंद जी भूरिया ईटानखेडा, श्री ईश्वर जी कटारा कुकडीपाडा,श्री रामचंद्र जी कटारा वडलीपाडा ,श्री बंटी जी पाटिदार , श्री संजय जी परमार आदी कई कार्यकर्ता रहे थे उपस्थित सभी की सहभागीता रही ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ