Bottom Article Ad

पेटलावद बाजार में व्यापारी अपने थैले एवं वाहन चालक अपने वाहन करते हैं रोड पर खड़े होती है भीड जिससे आए दिन होते हैं हादसे - jhabua alert

जेमाल मैडा, पेटलावद :- अभी-अभी पेटलावद बाजार के साईं मंदिर के पास बाइक चालक अनियंत्रित होकर टकराऐ रोड डिवाइडर से हुऐ गंभीर घायल पेटलावद बाजार में वाहन चालको और भी अन्य थेलागाडी और अपने वाहन आदि रोड पर खड़े कर रोड पर लगाई जाती है भीड़ जिससे वाहन चालकों को आती है परेशानी और आए दिन होती है दुर्घटनाएं वही बाइक चालक राजू मैडा निवासी पाटडी और इसके दो अन्य साथी भी हुए घायल घायलो द्वारा बताया गया है की रोड पर भीड लगी हुई थी और जगह से निकलने के चक्कर में हादसा हो गया जिसकी सूचना मिलते ही  घायल लोगों को पेटलावद अस्पताल पहुचाए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ