जेमाल मैडा पेटलावद - थांदला अनुविभागीय आधीकारी अनिल भाना को नगर के पत्रकारों ने सुबह 10 से शाम 4 बजे तक महिला एवं बालविकास विभाग के समीप धरना दिया व मोन रैली निकाल कर अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुचकर सौपा ज्ञापन । ज्ञापन में पत्रकारों ने कहा कि नगर परिषद द्वारा वार्ड क्रमांक 9 में महिला एवं बालविकास विभाग के पास तथा वार्ड 15 में छात्रावास के समीप बनाई गई दुकाने नियम विरुद्ध है साथ ही इन दुकानों की सार्वजनिक नीलामी प्रक्रिया कर भारी भ्रस्टाचार किया गया है पत्रकारों ने ज्ञापन में पुराना पोस्ट आफिस की भूमि जो कि करोड़ो रूपये किन्हें कुछेक लाख में रसूखदार लोगो को देदी वही केसव उद्यान के समीप कुचि भूमाफियाओं को लाभ पहुचाने निर्जन स्थान पर सीसी रोड बनाया जा रहा है।
ज्ञापन में पत्रकारों ने सूचना अधिकार में जानकारी नही दिए जाने का हवाला दे कर मांग की है कि नगर परिषद द्वारा निर्मित दुकानों व पोस्टआफिस वाली भूमि की नीलामी नियमानुसार की है तो उसे सार्वजनिक कर अन्यथा सात दिवस बाद आनदोलन की अगली रूपरेखा अपनायी जाएगी जिसकी जवाब दारी नगर परिषद व प्रशासन की होगी।
धरना का समर्थन करने जनजाति विकास मंच के युवा नेता संजय भाभर, कांग्रेस के युवा नेता जसवंत भाभर, समाज सेवी पूनमचंद मिस्त्री, अधिवक्ता राकेश पाठक पत्रका सुधीर शर्मा, राजेश वैद्य मनोज चतुर्वेदी,मनोज उपाध्याय,मेहरबान सिंह सोलंकी,समकित तलेरा,आत्माराम शर्मा धर्मेंद्र पांचाल,इमरान खान, बबलू ब्रजवासी, मनीष अहिरवार वत्सल आचार्य,मनीष वाघेला,नीलिमा डाबी बंटी पेटलावद से जेमाल मैडा, भारती सहित नगर के कई पत्रकार शामिल थे
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें