पेटलावद । ग्राम पंचायत टेमरिया मे स्वछता अभियान का माहौल किस तरह उडाया जा रहा है या यूं कहे के अपने नागरिको के स्वास्थ्य के लिये गंभीर है,
स्वच्छता के प्रति कितनी गंभीरता हैं इसका नजारा इस ग्राम में देखने को मिला जहाँ हेडपंप के नजदीक विगत एक महीने से भरा खराब पानी का गड्ढा जिसके निकास की कोई उचित व्यवस्था ना कर रहे हैं l
पंचायत में बैठे सरपंच सचिव अपनी मस्ती मे मस्त है ,उनकी लापरवाही के चलते आज तक पानी का निकास नहीं किया गया जिससे हेडपंप मे दूषित पानी का रिसाव वही होने से हेडपंप मे भी दूषित जल आ रहा है और वही लोगों को पीने पर मजबूर होना पड़ रहा है, लोगो के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है साथ ही लोगों को बीमारियां होने का डर सता रहा है l
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें