Bottom Article Ad

सिंगरौली में खनिज निरीक्षक पर हमला झाबुआ में अधिकारियों ने कार्रवाई का सौंपा ज्ञापन - jhabua News


पारा से रमेश चौहान , झाबुआ - सिंगरौली जिले मैं खनि निरीक्षक पर रेत माफियाओं का प्राणघातक हमला हो हो गया  इस सूचना को लेकर प्रदेश भर में खनिज अधिकारी लामबंद हो गए है माफियाओं पर कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए शासन से सुरक्षा कि गुहार लगाई है आज झाबुआ में सहायक खनि अधिकारी देविका परमार की अगुवाई में खनिज हमले ने मध्यप्रदेश शासन को संबंधित जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर कार्यालय से लेकर फील्ड में निरीक्षण के दौरान सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था किए जाने की मांग उठाई है इस दौरान खनि अधिकारियों ने कहा कि सिंगरौली जिले में रेत माफिया खनि निरीक्षक  कपिल मुनि शुक्ला पर कार्रवाई के दौरान प्राणघातक हमला किया है माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए सरकारी कार्य में बांधा डालने  और कर्मचारी पर प्राणघातक हमला करने  वालों पर देशद्रोह का प्रकरण दर्ज कर तत्काल जेल भेजा जाए फील्ड में माफिया के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अमला भयभीत है खनिज हमले में पत्र भेजकर कहां के पहले सैनिक लगाएं गए थे वर्तमान समय में खनिज निरीक्षको के साथ सैनिक नहीं रहते हैं जिससे खनिज हमला सुरक्षित नहीं है खनिज हमले ने सुरक्षा व्यवस्था किए जाने की मांग की है इस दौरान खनिज विभाग केअधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ