Bottom Article Ad

राणापुर मे पुलिसकर्मीओ की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी - jhabua News

पवन सिसोदिया, राणापुर । नगर के लोगो को कोरोना संक्रमण  से बचाने के लिये स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग व नगर परिषद् की टीम दीन रात मुस्तैद है । एसे मे उन्हे भी संक्रमण का खतरा बना हुआ है । मंगलवार को सुबह बीएमओ जीएस चौहान के निर्देश पर आर बी एस के ए एम ओ डॉ लोकेश दवे ने थाने पर पहुँचकर उपस्थित पुलिसकर्मीओ की थर्मल स्क्रीनिंग की ।थर्मल स्क्रीनिंग मे सभी पुलिसकर्मीओ का तापमान सामान्य पाया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ