पारा से रमेश चौहान, पारा - पुलिस चौकी प्रभारी केशव पाडव ने बताया कि गत दिवस देर शाम को भाउ पिता मोटला टोकरिया उम्र 47 वर्ष निवासी बलोला बड़ी सांप के डसने से मौत हो गई चौकी प्रभारी ने बताया कि भाउ पारा नगर में निजी काम से आया था वह अपना काम करके देर शाम को अपने घर टोकरिया फलिया ग्राम बलोला बड़ी की तरफ पैदल जा रहा था की रास्ते में किसी जहरीले जानवर के काटने से भाउ की घटनास्थल पर मौत हो गई जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस चौकी पर आ कर दी है पुलिस धारा174 मैं प्रकरण दर्ज कर शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पारा लाया गया जहां शव को पीएम करवा कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें