Bottom Article Ad

राणापुर का एक और व्यापारी निकला कोरोना पाॅजीटिव ; पारा में करता था दुकान


राणापुर से पवन सिसोदिया - पारा में दुकान चला रहे राणापुर के एमजी रोड रहने वाला एक और व्यापारी आज कोरोना पाॅलिटिव आया है। इसकी पुष्टि पारा के डाक्टर डुडवे ने की है। चूँकि यह व्यापारी पारा रोजाना अपडाउन कर दुकान करने आया था जिससे यहां के डाक्टर ने इनका सेम्पल लिया था जिसकी‌ रिपोर्ट में आज कोरोना पाॅलिटिव निकला है। राणापुर में एक के बाद एक कर निकल रहे कोरोना पाॅलिटिव मरीजों से हर कोई डरा और सहमा हुआ है, इसी बीच एक और कोरोना पाॅलिटिव मरीज निकलना आगे के लिये सभी के लिये मुश्किलें भरा हो सकता है, क्योंकि यह व्यापारी अपनी दुकान पर  कितने ही लोगों के सम्पर्क  में आया होगा । फिलहाल प्रशासन अपनी पूरी सक्रियता बनाये हुए  है राणापुर के एमजी मार्ग को पहले से कन्टेन्टमेंट एरिया घोषित किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस व्यापारी के परिजनों को क्वारींटाइन किया जा रहा है।साथ ही इसकी ट्रेवल हिस्ट्री भी निकाली जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ