Bottom Article Ad

शनिवार की सुबह कोरोना सेम्पल रिपोर्ट में राणापुर का यह युवक आया पाॅलिटिव

पवन सिसोदिया राणापुर । शनिवार की सुबह नगर के लिए फिर बुरी खबर लेकर आई है अहमदाबाद मे निकले झाबुआ के सोनी की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री के आधार पर लिए गये जांच सेम्पल मे से 13 मे से 12 की रिपोर्ट तो नेगेटिव आई पर एक 27 वर्षीय  जवाहर मार्ग मे रहने वाले  एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । जिसकी जानकारी बीएमओ जीएस चौहान ने मीडिया को दी । उक्त युवक के तार पारा मे मिले कोरोना पॉजिटिव परिवार से भी जुडे हुए है । बताया जा रहा है की उक्त युवक पारा मे जिस घर मे पॉजिटिव मिले है उसके पास ही दुकान लगाता था । बीएमओ श्री चौहान ने बताया की शुक्रवार को लिए गये जांच सेम्पल की रिपोर्ट भी रात तक आ जाएगी और आज पॉजिटिव पाए गये युवक की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री के आधार पर उसके परिवार और उससे जुड़े सभी लोगो के जांच सेम्पल भी लिए जाएंगे । उन्होंने कहा की खतरा अभी टला नही है हमे सतर्क रहने की जरूरत है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ