पवन सिसोदिया, झाबुआ।अभी-अभी एक बड़ी खबर झाबुआ से आ रही है जिसमें 4 चार लोग और कोरोना पॉजिटिव पाया गए यह सभी कल कोरोना पॉजिटिव आई महिला के परिवार के सदस्य हैं इनमें एक दादी और उनकी बेटी व दो बच्चे शामिल है। यह खबर पूरे झाबुआ शहर वासियों के लिए चिंताजनक और डराने वाली खबर है क्योंकि एक ही परिवार से अभी तक 5 लोग कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं। सभी का उपचार चल रहा है सभी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है प्रशासन अपनी ओर से पूरी सक्रियता बरते हुए हैं, लेकिन एक के बाद एक करकर कोरोना पॉजिटिव निकल रहा है लोगों के कारण प्रशासन की भी मानो नींद ही उड़ा दी है। नए मिले संक्रमितों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को क्वारंटीन करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें