पेटलावद से जैमाल मैडा की रिपोर्ट - आखिरकार पेटलावद के गांव बांछिखेङा के सरपंच सचिव के उपर कौन से राजनेताओ का आशिर्वादी हाथ है आए दिन गरीब लौगौ का निवाला छीन रहे है
आज रात को अंधेरे का फायदा उठाते हुऐ फिर किया भ्रष्टाचार लगभग साडे सात लाख रु.का चुना लगा ही दिया रातों-रात जेसीबी मशीनों द्वारा तलाब जैसे कार्य को पूर्ण कर जनता का रोजगार छीनने का काम कर दिया । प्राप्त जानकारी अनुसार रोजगार सहायक करण सिंह खड़िया सरपंच नानूराम मुनिया सचिव खुशाल वसुनिया के द्वारा जिसमें सभी अधिकारियों की मिलीभगत उपयंत्री अहिरवाल जी को सूचना करने पर भी नहीं रोक पाए जैसेबी क्योंकि इसमें साफ साफ दिखने में आता है
कि उपयंत्री अहिरवार जी की भी मिलीभगत थी जेसेबी चलने की संभावना थी तब ही ग्राम पंचायत बाछिखेड़ा के अमृतलाल भाभर के द्वारा उपयंत्री को रात को ही सूचना कर दी गई थी कि जैसेबी चलने की संभावना है जिसके बाद भी नहीं रोक पाए उपयंत्री जेसीबी को और रोजगार सहायक करण सिंह खड़िया सरपंच नानूराम मुनिया सचिव खुशाल वशुनिया ने ऐसा नेक काम किया जनता का रोजगार छीन ही लिया आखिरकार जनपद में बैठे भ्रष्ट कर्मचारी एक रोजगार सहायक सरपंच सचिव पर कार्यवाही नहीं पा रहे हैं आए दिन रोजगार सहायक सरपंच कर रहे हैं भ्रष्टाचार हो सकता है जनपद और जिले की भी इनसे पर्सेंट के हिसाब से काम दे रखा हो उपयंत्री अहिरवार का ऑडियो रिकॉर्डिंग और जेसीबी का वीडियो सहित लेकर आए हैं
1 टिप्पणियाँ
PETLAWAD JANPAD KA CEO BHI CRUPT HE
जवाब देंहटाएंनमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें