पेटलावद के सेलेब्रिटी टीवी एक्टर अभिषेक मेहता के विशेष आथित्य में।।
अंतरराष्ट्रीय योग वेबिनार का आयोजन सम्पन्न -
@गोपाल राठौड़ - पेटलावद - 21 जुन 2020 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर *योग स्पोर्ट्स फेडरेशन इंडिया* द्वारा *अंतरराष्ट्रीय योग वेबिनार* का आयोजन zoom app पर किया गया
उक्त आयोजन मैं श्री विजय कविश सर (टीवी एक्टर - रामायण के श्री वाल्मीकि एवं भगवान शिव जी ), श्री समीर राजदा सर (टीवी एक्टर - रामायण के श्रीशत्रुघन एवं महाभारत के उत्तर) श्री अभिषेक मेहता जी (टीवी एक्टर) , श्री दयाराम जी धाकड़, योगगुरु श्री विस्वास डांगे जी, अंतरराष्ट्रीय योग शिक्षिका सुश्री रीना धवन जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय वक्तारिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में योग एवँ आहार विषय पर व्याख्यान रखा गया। साथ ही योग की एडवांस विधाओं के बारे में भी जानकारी दी गयी।
उक्त वेबिनार में फेडरेशन के देशभर के पदाधिकारियों के अलावा आयरलैंड, वियतनाम एवम अन्य देशों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय महासचिव शिवम मिश्रा, दिल्ली ने किया। आभार योग आचार्य हेमंत जोशी , नैनीताल ने किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौरव राय, संजय कुमार, निधि वाघेला, धर्मेद्र मिश्रा, शिवम मिश्र, फ़ातेमा हिरानी, साक्षी उपाध्याय, राधिका केटकर, संतोष जी मुम्बई, जय किशन शर्मा, रमन भरद्वाज, आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें