पारा से रमेश चौहान की रिपोर्ट - मुख्यमंत्री बिजली उपभोक्ता लाइव सवाद मे इसी विभाग के ठेका प्रथा मे काम करने वा पिडित प्रताड़ित आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने भी मुख्यमंत्री जी को लाईव कमेंट्स करके अपनी पिडा बताने कि कोसीस करी कि मामाजी आप जिन उपभोक्ताओं से चर्चा कर रहै हो ओर जिस कोरोना महामारी लोकडाउन कि बात कर रहे हो उस लोकडाउन को सफल को सफल बनाने मे मध्यप्रदेश के बिजली आउटसोर्सिंग कर्मचारियों कि अहम भूमिका निभाई है ओर सतह परिश्रम करके अधिक से अधिक बिजली प्रदाय की जिससे उपभोक्ता अपने अपने घरों में टीवी पंखा कूलर ए सी जैसे के उपकरणों का उपयोग कर घर में बिना समस्या शेर है मामाजी बिजली आउटसोर्सिंग कर्मचारी विभाग का 90% कार्य आउटसोर्सिंग कर्मचारियों द्वारा करवाया जाता है जिसमें राजस्व वसूली डीलिंग का काम लाइन मेंटेनेंस का काम सब स्टेशन आपरेटर कंप्यूटर ऑपरेटर कार्यों पर आउटसोर्सिंग कर्मचारी तैनात हैं इसलिए कर्मचारियों द्वारा अपनी पीड़ा को बताते हुए मांग करी है कि हमें बिना शर्त 60 वर्ष देते हुए नियमितीकरण किया जाए ताकी हमारे परिवार का भरण पोषण इस महगाई के जमाने है हो सके
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें