Bottom Article Ad

Jhabua samachar - तहसील कार्यालय के सामने सब्जी विक्रेताओं के लिए लागत मूल्य पर दुकाने बेची



गोपाल राठौड़ की रिपोर्ट - पेटलावद ।। पूर्व नगर परिषद द्वारा  तहसील कार्यालय के सामने सब्जी विक्रेताओं के लिए लागत मूल्य पर दुकाने निर्माण कर सब्जी विक्रेताओं को वितरित की गई थी लेकिन कई दुकानदारों के द्वारा मोटी रकम लेकर उन दुकानों को बेचकर पुनः रोड पर अपनी दुकान संचालित कर रहे हैं जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है ।आए दिन इन सब्जी विक्रेताओं के कारण नगर में जाम की स्थिति बन जाती है कुछ माह पूर्व नई परिषद के द्वारा केसरिया कुडं स्थित शासकीय जमीन पर सब्जी मंडी निर्माण कर लाखों रुपए खर्च किए गए लेकिन नगर परिषद एवं प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही से एक भी सब्जी विक्रेता वहां पर बैठने के लिए तैयार नहीं हुआ पुनः वही  सब्जी विक्रेता  रोड पर अपना डेरा डालकर बैठ गए। नई सब्जी मंडी पर अब ढेर सारे पशु दिन भर आराम करते हुए देखे जा सकते हैं ।साथ ही चोपहीया वाहन मालिकों के द्वारा वहां पर पार्किंग स्थल बना दिया गया है। 
जहां पर दिन भर उनके वाहन खड़े दिखाई देते हैं  नये एसडीएम अभय सिंह खराडी के द्वारा शुक्रवार शाम को तहसीलदार  जितेंद्र अलावा, नगर परिषद के सीएमओ  लाल सिंह राठौर,नगर परिषद अध्यक्ष मनोहर लाल भटेवरा ,सहीत अधिकारियों ने पहुंच कर सब्जी मंडी पर मौका मुआयना किया और सीएमओ को निर्देशित किया जिन पशुपालकों के द्वारा  यहां पर  पशुओं को  बांधा जा रहा है  वहां से उन्हें तत्काल हटा कर  यहां पर सफाई की जाए । अगर पशुपालक नहीं मानते हैं तो उन पर कार्यवाही करे। पुनः सब्जी मंडी वहीं पर स्थापित की जाए। जब इस संबंध में सीएमओ लाल सिंह राठोऱ से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि जो भी पशुपालक है उनको नोटिस दिया जाएगा।   अगर वो बात नही मानते हैं तो उनके ऊपर कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ