मजदूरों से भरी पिकअप पलटी गनिमत तो यह हुआ की कोई बडी घटना नही हुई
@झाबुआ पारा से रमेश चौहान की रिपोर्ट - आज रात 11:00 बजे के आसपास रातीमाली रोड पर मंडोर डूंगरी मोड़ पर ब्रेक ना लगने के कारण पानी गिर रहा था और ब्रेक टायर फिसलने से मोरबी से अपने घर आने के लिए किराऐ से पिक अप करके अलीराजपुर से पारा बड़ी हिडी कालीदेवी होते हुए दूधी परवट मजदूरों को छोड़ने जा रही थी 12 मजदूरों से भरे हुए पिक अप थे मजदूरों को हल्की चोटे लगे हैं किसी को गंभीर चोट नहीं आई हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहख है की पिकअप माछलिया की है ।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें