Bottom Article Ad

jhabua news - मजदूरों से भरी पिकअप पलटी गनिमत तो यह हुआ की कोई बडी घटना नही हुई


मजदूरों से भरी पिकअप पलटी गनिमत तो यह हुआ की कोई बडी घटना नही हुई 

@झाबुआ पारा से रमेश चौहान की रिपोर्ट - आज रात 11:00 बजे के आसपास रातीमाली रोड पर मंडोर डूंगरी मोड़ पर ब्रेक ना लगने के कारण पानी गिर रहा था और ब्रेक  टायर फिसलने से मोरबी से  अपने घर आने के लिए  किराऐ से पिक अप  करके अलीराजपुर से पारा बड़ी हिडी कालीदेवी होते हुए दूधी परवट मजदूरों को छोड़ने  जा रही थी 12 मजदूरों से भरे हुए पिक अप थे मजदूरों को हल्की चोटे लगे हैं किसी को गंभीर चोट नहीं आई हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहख है की पिकअप माछलिया की है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ