Bottom Article Ad

Jhabua news - जिला मुख्यालय पर विद्युत विभाग में कार्यरत श्री राजेंद्र सिंह हाड़ा,

Jhabua news - जिला मुख्यालय पर विद्युत विभाग में कार्यरत श्री राजेंद्र सिंह हाड़ा, की विद्युत दुर्घटना में मृत्यु 
@झाबुआ पारा से रमेश चौहान की रिपोर्ट - झाबुआ जिला मुख्यालय पर विद्युत विभाग में कार्यरत श्री राजेंद्र सिंह हाड़ा, लाइन हेल्पर जिनकी 19 मई को एक विद्युत दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी, आज *मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना* के अंतर्गत कलेक्टर झाबुआ द्वारा *₹50 लाख* की मुआवजा राशि स्वीकृत किए जाने पर आज प्रमाण पत्र का वितरण माननीय सांसद श्री गुमान सिंह जी डामोर, कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, कार्यपालक निदेशक संजय मोहासे, अधीक्षण यंत्री सुरेशचंद वर्मा, कार्यपालन यंत्री विकास मौर्य, सहायक यंत्री उमाशंकर पाटीदार की उपस्थिति में दिवंगत के परिवारजनों को प्रदान किया गया ।।मुआवजा राशि शीघ्र ही परिजनों के खाते में जमा हो जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ