Bottom Article Ad

jhabua News - राणापुर चालक परिचालक संघ की तहसील स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया ।

@राणापुर से पवन सिसोदिया - मप्र चालक परिचालक संघ के जिलाध्यक्ष हाजी लाला व कार्यकारी अध्यक्ष बंटी बामनिया की उपस्थिति में बैठक गुजरी मैदान स्थित सामुदायिक भवन में हुई । जिसमे सर्वसहमती से मप्र चालक परिचालक संघ की तहसील स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया ।कार्यकारिणी में 10 लोगो को लिया गया। तहसील अध्यक्ष महेश काटकर को नियुक्त किया गया, सरंक्षक गणेशलाल भानपुरिया व राजेंद्र नायक को बनाया गया,कार्यकारी अध्यक्ष हिम्मतसिंह मोरी को बनाया गया।उपाध्यक्ष वनराज अमलियार व राजेश चंगोड़ बनाये गए, सचिव मनीष नायक को बनाया गया,संगठन सचिव नगिनलाल माली,प्रचार सचिव सुरेश बारिया,दिनेश सिसोदिया को बनाया गया,कोषाध्यक्ष मोहम्मद हसन बड़ा भाई ,सह कोषाध्यक्ष मदनलाल प्रजापत तथा मीडिया प्रभारी राजू गाहरी को बनाया गया। सभी नव नियुक्त पदाधिकारीयो का पुष्पहार से स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष हाजी लाला ने संगठन को मजबूत बनाकर सभी की समस्याओं के निराकरण के लिए आवाज उठाने के बात कही।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ