आदिवासी योद्धा युवा प्रेरणा स्रोत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 12जून स्वर्गवासी परथी भाई जादव कि जन्म जयंती मनाई गई
@झाबुआ पारा से रमेश चौहान की रिपोर्ट - आज आदिवासी योद्धा पटेलिया समाज के युवा प्रेरणा स्त्रोत स्वतंत्रता संग्राम सैनानी स्व.परथी भाई जादव की जन्म जयंती पर ग्रह ग्राम रिंगोल फलिया माल मसूरी जिला अलीराजपुर मैं युवा प्रेरणा स्त्रोत के रूप में जन्म जयंती मनाई गई सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया एवं स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गवासी परथी भाई जादव द्वारा किया गया कार्य पर चर्चा की गई जिस में जिला झाबुआ से उपस्थित समाज के
*अनुभवी समाज के प्रती जागरूक व समाज के प्रति अपने दिल मे दर्द रखने वाले वरिष्ठ समाज सेवी श्री शैलेंद्र सोलंकी समौई जी व आक्रामक शैली के धनी हर समय समाज की फिक्र रखने वाले श्री अनिल सोलंकी जी रजला व गुजरात मे हर समय आदिवासी समाज के नाम को शैर की तरह मंचों से दहाड़ कर बोलने वाले श्री राजू भाई जादव जी बोरियाला दाहोद. व समाज सगंठन से प्रदेश समिती मे अपनी जगह रखने वाले अनुभवी श्री सोमसिग सोलंकीजी रजला* ,नवलसिंह भाई डामोर,पटेलिया समाज शिक्षा समिति के सदस्य श्री शंकरसिंह हीहोर, गावं रिंगोल अलिराजपूर के समाज समिति के वरिष्ठ सदस्य, शिक्षक श्री हिरालाल बामनिया , श्री विरसिग जादव , श्री करणसिग जादव , श्री भारतसिग जादव , गोपाल बामनिया , महेश भूरिया, मनिष जादव, हितेश जादव, अनिल जादव, महेश जादव, टिनीया जादव, एवं गावं रिंगोल मालमसुरी फलिया परथी दादा के परिवार से हर घर से कई सदस्यगण उपस्थित थे तथा भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित दी गई ।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें