पेटलावद से जेमाल मैडा - न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ (राष्ट्रीय) के चरण सिंह मंगरोलिया जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत
झाबुआ - न्यु आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ में श्री चरण सिंह मंगरोलिया तारखेड़ी (पत्रकार )को न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक वीलर बान जी के सहमति से जिला अध्यक्ष मनीष कुमट की अनुशंसा पर श्री चरण सिंह मंगरोलिया जिला कार्यकारिणी सदस्य के पद पर नियुक्त किया है। इस नव नियुक्ति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री डीएल शर्मा जी व संगठन के समस्त पदाधिकारियों एवं सूर्य दर्शन सिंह राठौर, कुलदीप लववंशी, ऋतिक जैन, सचिन जैन, सरपंच तेजा लाल सिंगार आदि इष्ट मित्रों ने श्री चरण सिंह मंगरोलिया को बधाई प्रेषित की हैं।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें