*झाबुआ पेटलावद से जेमाल मैडा* - आलीराजपुर क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल के साथ रोडधा ग्रामीणों निरंजन पटेल ,संदीप पटेल, जितेंद्र ,महेश ,रितेश ,प्रदीप, लक्ष्मण ,जीतू ने सीई नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण भोपाल के नाम नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण कुक्षी के द्वारा कलेक्टर अलीराजपुर सुरभि गुप्ता को सौंपा ज्ञापन साथ उनके द्वारा मांग की गई कि नर्मदा लिंक परियोजना में रोडधा ग्राम को भी जोड़ा जाए ताकी रोडधा ग्राम को भी इसका फायदा मिल सके।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें