@पवन सिसोदिया - इन तीन परिवार होम क़वारेन्टीन किया। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ गणपत सिंह चौहान, आर बी एस के आयुष एम ओ डॉ लोकेश दवे, बी ई मानसिंह द्वारा नगर में आज
कुल 3सदस्य को वार्ड न 11लक्ष्मीबाई मार्ग ,रानापुर में मुम्बई से आए इसकी सूचना परिवार द्वारा दी गयी । उन्हें तीसरी मंजिल पर होम क़वारेन्टीन किया।
अंतिम एवं हर्ष चौहान एम जी रोड को रतलाम से आने पर होम क़वारेन्टीन किया।
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ राकेश नायक की क्लिनिक शिव शक्ति की जांच कर उन्हें क्लिनिक में स्वच्छता रखने और रिकॉर्ड व्यवस्थित रखने हेतु निर्देशित किया।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें