झाबुआ । मीडिया प्रभारी शुश्री सूरज वैरागी द्वारा बताया कि दिनांक 12/12/2020 को फरियादीया अकेली रानापुर बाजार करने गई थी वह बाजार करके वापस अपने घर डाबतलाई जाने के लिए बस का रास्ता देख रही थी तभी उसके गांव को विरेन्द्र आया और उसे बोला कि तुम क्यों  खडी हो तो फरियादीया ने बोला कि उसे घर जाना है तो उसने बोली कि चल में भी घर जा रहा हॅू । मै तुम्हे  घर छोड दुंगा । फरियादीया विस्वास कर आरोपी की मोटरसाईकल पर बैठ गई जैसे ही रानापुर से बाहर हुए तो विरेन्द्र  ने अपनी मोटरसाईकल खेत तरफ मोड दी और थोडा अंदर ले जाकर गाडी खडी कर दी । और जबरजस्ती् फरियादीया का हाथ पकडकर कपास के खेत में ले गया उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया और बोला कि यह बात किसी को बताई तो जान से मार दुंगा ।

सम्बन्धित खबरे - 

 इतने में फरियादीया का भाई ने उसे देख लिया और अपने भाई की मोटरसाईकल पर बैठकर घर चली गई । घटना के बाद डर के मारे उसने बात किसी को नहीं बताई फिर कल शाम को हिम्मत करके उसने उसके भाई व माता पिता को घटना के बारे में बताया और आज दिनांक को थाना रानापुर में आरोपी विरेन्द्र के विरूद्ध रिपोर्ट लिखवाई । पुलिस थाना रानापुर द्वारा आरोपी के विरूद्ध धारा 376 ,376(2), 506 भादवि के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय सुश्री प्रतिभा वास्केल न्यायिक मजिस्टेट के न्यायालय में पेश किया गया । न्या यालय द्वारा आरोपी के जेल वारंट बनाकर झाबुआ जेल भेज दिया गया ।  शासन की ओर से संचालन सुश्री शिला बघेल, एडीपीओ द्वारा किया गया ।

Job