आलीराजपुर:- विद्यार्थी परिषद के चल रहे दो दिवसीय 66वां राष्ट्रीय अधिवेशन शुक्रवार को आलीराजपुर में आयोजित हुआ, विद्यार्थी परिषद आलीराजपुर के कार्यकर्ताओ ने विज्ञान पार्क में इस अधिवेशन के लाइव प्रसारण में शामिल हुए एवं इकाई सोंडवा के कार्यकर्ताओ ने जनपद शिक्षा केंद्र में तथा जोबट इकाई के कार्यकर्ताओ ने शासकीय कन्या परिसर में लाइव स्क्रीनिंग के माध्यम से सभी छात्र और छात्राओं का सहभाग रहा, विशेषकर जोबट इकाई में छात्राओं का सहभाग अधिक रहा। विभाग संयोजक विनय चौहान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण इस बार राष्ट्रीय अधिवेशन में सभी कार्यकर्ताओं का पहुंचना संभव नहीं था इसलिए लाइव प्रसारण के माध्यम से विद्यार्थी परिषद की विचारधारा को जन जन तक एवं प्रत्येक छात्र एवं युवाओ तक पहुंचाने के लिए अधिवेशन का लाइव प्रसारण किया गया। जिसमें विभाग संयोजक विनय चौहान, जिला संघठन मंत्री चर्चित चौकसे, नगर मंत्री विश्वास अलावा, सावल सिह पचाया, निलेश सस्तिया, प्रमोद कनेश, दीक्षांत शर्मा, चिराग सोलंकी, आकाश सोलंकी,संजना शर्मा, आस्था वर्मा,पिंकू कनेश, अनवी भूरिया,मोनिका गाडरिया, शालोनी वर्मा,सहित आदि कार्यकर्त्ता एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
यह जानकारी जिला सोशल मीडिया प्रमुख निलेश सस्तिया ने दी।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें