जेमाल मैडा, सारंगी । जनजाति विकास मंच पेटलावद सारगी मङल टोली की बैठक संपन्न हुई, जिसमें आगामी 8 नवंबर को खंड स्तरीय भव्य वाहन रैली एवं भगवान बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष में जनजाति गौरव दिवस हेतु बिरसा सप्ताह मनाने की योजना बनाई गई। बैठक में सारगी मङल टोली के सभी कार्यकर्ता उपस्थित हुए।जिसमें दिनेश जी कतिजा वनवासी कल्याण परिषद, अम्रत लाल भाभर सेवा भारती संकुल प्रमुख पेटलावद ज़िला झाबुआ,विक्रम जी मेङा सेवा भारती पुंज प्रमुख सारंगी, दिलीप जी खङिया, भुरालाल जी,वरशिग जी,मुन्ना जी मेङा,मुकेश जी,पप्पू जी मेङा,रामा जी ,राकेश जी,जिसमें सारंगी बौलाशा फतरपाङा कतिजाकतिजापाङा ग्वालरुङी बाछिखेङा आदि गाँव के कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
अन्य ख़बरें
मेघनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत मांडली मे बिजासन माता मन्दिर पर हिन्दू युवा जनजाति संगठन की बैठक रखी गई
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें