राणापुर- तहसीलदार,टीआई तथा स्वास्थ्य विभाग ने किया नगर भ्रमण गुरूवार को तहसीलदार रविंद्र सिंह चौहान एवं टी आई दिनेश भंवर,जनपद सीईओ जोशुआ पीटर,सिएमओ विनोद बार्चे,बीएमओ डॉक्टर जीएस चौहान द्वारा अपने दल के साथ नगर भ्रमण कर सभी दुकानदारो को समझाइश दी गई। दुकान के काउंटर पर 5 से अधिक व्यक्ती ना रखे और सोशल डिस्टेंस का पालन करें । इस दौरान बिना मास्क लगाएं फल बेच रहे एक युवक से तहसीलदार श्री चौहान ने दंड बैठक भी लगवाई । एक दुकान मे रखी हुई एक्सपायर हुई कोल्ड ड्रिंक की बोतले भी तहसीलदार महोदय द्वारा नष्ट कराई गयी ।दुकानो पर अधिक भीड करने वाले व बीना मास्क के दुकान पर बैठने वाले कुल 22 दुकानदारो पर कार्रवाई करते हुए 100 रूपये से 2000 रूपये तक दंड करते हुए कुल 11750 रूपये का दंड वसुला गया । इसके साथ ही अवैध रूप से चल रहे क्लिनिक को सील बंद कर उन्हे निर्देशित किया गया की कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन होने तक अपने क्लीनिक को बंद रखें । इस दौरान एसआई दिलीप गौर,ट्राफिक प्रभारी संतोष गुप्ता,आरबीएस के एमओ डॉक्टर लोकेश दवे,राजस्व उप निरीक्षक जालुसिह वसुनिया,सफाई दरोगा शांतिलाल शर्मा, सहित राजस्व विभाग,स्वास्थ्य विभाग,पुलिस प्रशासन,पंचायत विभाग एवं नगर परिषद् का आमला मोजुद था ।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें