@jaimal meda - गाव ऊनाई मातापाडा में आज सुबह करीब 11 बजे एक व्यक्ति की कुए के अंदर करंट लगने से हुई दर्दनाक मौत विध्युत मोटर लगाकर कुए से पानी खाली करने के लिए मोटर को चलाई तभी कुए के अंदर पानी में हाथ डालने पर लग गया करंट प्राप्त जानकारी अनुसार बताया गया की थावरीया भुरीया जो की अपने कुए में सफाई कर रहे थे और पानी खाली करने के चक्कर में लगा करट और करंट लगने से हो गई दर्दनाक मोत परीजनो का रो रोकर हुआ बुरा हाल।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें