नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका tech alert news में। आज हम आपको बताएंगे pm kisan nidhi कि 2020 की लिस्ट केसे आप घर बैठे चेक कर सकते है इसके लिए आपके पास क्या क्या उपकरण होने अनिवार्य है इसके साथ आपको अगर आपका आधार वेरिफाई नहीं है तो केसे pm kisan nidhi में करेंगे । साथ ही pm kisan nidhi से कितने पैसे आपके खाते में आए है केसे जांचेंगे ।
सबसे पहले आपको pm kisan nidhi की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
यहां क्लिक करके जाए pm kisan nidhi पर
pm kisan nidhi पर जाने पर आपके सामने का ऐसा डेशबॉर्ड दिखाई देगा जो नीचे दिया गया है
इसके बाद आपको फार्मर के कॉलम पर जाना है चित्रानुसार
इसके बाद आपको बेनिफिशल लिस्ट पर क्लिक करना पढ़ेगा उदहारण चित्रानुसार
अब आपके सामने सबसे पहले pm kisan nidhi के डैशबोर्ड में जिला सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा वहा अपना जिला सेलेक्ट करे । चित्रानुसार
उसके बाद आपको अपना ब्लॉक चुनना पढ़ेगा । चित्रानुसार ।
फिर आपको अपना सब्बलोक चुनना पढ़ेगा ।
कृपया ध्यान दे ब्लॉक का मतलब तहसील होता है ।
चित्रानुसार
pm kisan nidhi में आपको अब अपना गांव या शहर सेलेक्ट करना है जिसकी सूची आपको चाहिए । ध्यान रहे अगर ग्राम है तो उसका नाम नहीं तो शहर का नाम अपने दे ।
अब आपके सामने नीचे एक लिस्ट आ चुकी होगी उसके अवलोकन से आपको पता चल जाएगा कि आपका नाम लिस्ट में है या नहीं तथा आपको कितनी राशि pm kisan nidhi से मिलने वाली है अब चलिए बात करते है को बहुत सारे किसानों के आधार नोट वेरिफाई बता रहा है तो आप अपना आधार कार्ड pm kisan nidhi में खुद केसे वेरिफाई करे इसके लिए आपको हमारी आने वाली दूसरी पोस्ट पढ़े पोस्ट आने पर आपको यहां लिंक दे दी जाएगी अभी तक के लिए इतना ही काफी है धन्यवाद ।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें